Almond Payasam Recipe (Hindi)
बादाम से बनी कोई भी व्यंजन शानदार लगता है!
Course
Desserts
Cuisine
Indian
Ingredients
3/4
कप
बादाम
5
कप
दूध
1/2
कप
शक्कर
1/2
टी-स्पून
इलायची पाउडर
ऐच्छिक
1
टी-स्पून
जायफल पाउडर
ऐच्छिक
1
टी-स्पून
केसर
Instructions
बादाम को गरम पानी में २ घंटे के लिए भिगो दें। छानकर, छिलके निकाल लें और मिक्सर में पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें। एक तरफ रख दें।
एक गहरे मोटे बर्तन में दूध को उसके ३/४ होने तक , लगातार हिलाते हुए उबाल लें।
बादाम का पेस्ट, शक्कर, इलायची पाउडर, जायफल पाउडर और केसर डालकर अच्छी तरह मिलायें और लगातार हिलाते हुए ५ मिनट तक धिमी आँच पर उबाल लें। एक तरफ रखें।
पुरी तरह ठंडा करने के बाद, कम से कम २ घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
ठंडा परोसें।