Besan Ki Kadhi Recipe In Hindi
Relish Delicious Kadhi Chawal!
Servings Prep Time
2servings 2mins
Cook Time
10mins
Servings Prep Time
2servings 2mins
Cook Time
10mins
Ingredients
कढ़ी बनाने की सामग्री
तड़के की सामग्री
Instructions
  1. कढ़ी बनाने की सारी सामग्री एक बड़े बर्तन में अच्छे से घोल लें.
  2. इस मिश्रण को एक कढ़ाई में धीमी आँच पर 15 मिनिट तक पकाएं या तब तक के बेसन पक ना जाए और कढ़ी गाढ़ी ना हो जाए.
  3. गाढ़ी होने पर आँच बंद करके कढ़ी को एक ओर रख दें और तड़के की तय्यरी करें.
  4. तड़के वाले बर्तन में घी गरम करें और सबसे पहले राई और तेज पत्ता डालें.
  5. जब राई आवाज़ करने लगें तब घी में जीरा व मेथी के दाने डालें.
  6. अब इस तड़के में हींग व सुखी लाल मिर्च डाल कर मिलायें.
  7. जब लाल मिर्च थोड़ी पक जाए तो आँच बंद करके उसमें कूटी हुई लाल मिर्च डालें और तड़का झटपट कढ़ी में डाल दें और कढ़ी को तुरंत धक दें ताकि तड़के के मेहेक उसमें रच जाए.
  8. कढ़ी में पकोडे डालें अथवा ऐसे ही चावल या रोटी के साथ गरमा गरम परोसें.