Diwali Corn Poha Recipe (Hindi)
आलू के बदलें स्वीट कॉर्न का इस्तेमाल करके इसे नया रुप दीजिए और उपर से इसे रंगीन और कुरकुरे टॉपिंग से सजाइए।
Course
Breakfast
,
Snacks
Cuisine
Indian
Prep Time
10
मिनट
Cook Time
7
मिनट
Prep Time
10
मिनट
Cook Time
7
मिनट
Ingredients
सामग्री
1/2
कप
उबले हुए मीठी मकई के दानें
1 1/2
कप
जाड़ा पोहा
1
टेबल-स्पून
तेल
1
टी-स्पून
सरसों
1/2
कप
बारीक कटा हुआ प्याज़ १
1/2
टी-स्पून
हल्दी पाउडर
2
टी-स्पून
चीनी
1
टी-स्पून
हरी मिर्च की पेस्ट
नमक
स्वाद अनुसार
2
टी-स्पून
नींबू का रस
2
टेबल-स्पून
बारीक कटा हुआ धनिया
2
टेबल-स्पून
दूध
टॉपिंग के लिए
1/4
कप
बारीक कटा हुआ टमाटर
1/4
कप
बारीक कटा हुआ प्याज़
1/4
कप
सेव
लेमन वेज
Instructions
पोहे को साफ करके, धोके और छान के एक तरफ रख दीजिए।
एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में तेल डालकर गरम कीजिए और उसमे सरसों डालिए।
जब सरसों चटखने लगे, तब प्याज़ डालकर मध्यम आँच पर 1 से 2 मिनट या प्याज़ अर्ध-पारदर्शक होने तक पकाइए।
अब इसमे स्वीट कॉर्न डालिए और मध्यम आँच पर 1 मिनट तक पकाइए।
उसमे पोहा डालकर अच्छे से मिलाइए और मध्यम आँच पर 1 मिनट, लगातार हिलाते हुए, पकाइए।
अब इसमे हल्दी पाउडर, चीनी, नमक, हरी मिर्च की पेस्ट, नींबू का रस और धनिया डालकर अच्छे मिलाइए और मध्यम आँच पर 1 से 2 मिनट तक पकाइए।
उसमे दूध डालकर अच्छे से मिलाइए।
टमाटर, प्याज, सेव और लेमन वेज डालकर गरमा गरम परोसिए।