Diwali Special Anjeer and Mixed Nut Barfi Recipe (Hindi)
Delicious dessert recipe for Diwali in Hindi!
Course
Desserts
Cuisine
Indian
Prep Time
५
मिनट
Cook Time
१
मिनट
Prep Time
५
मिनट
Cook Time
१
मिनट
Ingredients
१२
अंजीर
२
टेबल-स्पून
कटे हुए अखरोट
२
टेबल-स्पून
कटे हुए बादाम
२
टेबल-स्पून
कटे हुए पिस्ता
२
टेबल-स्पून
भुना हुआ तिल
१
टी-स्पून
घी
१/४
टी-स्पून
इलायची पाउडर
केसर के कुछ लच्छे , 2 टी-स्पून दूध मे घोले हुए
Instructions
अंजीर को उपयुक्त मात्रा के गरम पानी में 5 मिनट के लिए भिगो दें।
अच्छी तरह छानकर, मिक्सर में बिना पानी का प्रयोग किये, पीसकर मुलायम मिश्रण बना लें। एक तरफ रख दें।
एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में घी गरम करें और अंजीर का मिश्रण, अखरोट, बासाम, पिस्ता और तिल डालकर अच्छी तरह मिला लें और मध्यम आँच पर 1 मिनट के लिए भुन लें।
आँच से हठा लें, केसर-दूध का मिश्रण और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
इस मिश्रण को चुपड़ी हुई प्लेट में निकालकर, चपटे चम्मच से अच्छी तरह फैला लें।हल्का ठंडा कर 9 बराबर चौकोर आकार के टुकड़ो मे काट लें।
पुरी तरह ठंडा कर परोसें या हवा बद डब्बे में रखकर संग्रह करें।