Idli Recipe In Hindi
Soft, Fluffy Idlis!
Servings
Prep Time
4
servings
8
hours
Cook Time
20
mins
Servings
Prep Time
4
servings
8
hours
Cook Time
20
mins
Ingredients
1/2
कप
उड़द डाल
1
कप
चावल
2
बड़े चम्मच
पोहा
ज़रूरत अनुसार पानी
स्वादानुसार नमक
Instructions
दाल और चावल को पानी के नीचे रख के अच्छे से धो लें.
अब इससे 8 घंटे या रातभर के लिए भिगो के रख दें.
पोहे को 2 घंटे भिगो के रखें.
दाल, चावल और पोहे में से पानी निकाल लें और इनको एक साथ, नमक और थोड़ा पानी डाल कर पीस लें.
अब इस मिश्रण को कम से कम 6 घंटे के लिए किसी कोसे स्थान पर रख दें.
इडली बनाने के लिए स्टीमर में पानी को उबालें.
इडली के खाँचों पे हल्का सा तेल मल लें.
अब चावल के मिश्रण को इडली के खाँचों में थोड़ा थोड़ा डालें.
खाँचों को स्टीमर में रखें और 10 मिनिट तेज़ आँच पर पका लें और गरमा गरम परोसें.