Rang De Basanti Aloo Paratha Recipe In Hindi
Piping Hot Parathas!
Course
Breakfast
Cuisine
Indian
Servings
Prep Time
8
servings
20
mins
Cook Time
30
mins
Servings
Prep Time
8
servings
20
mins
Cook Time
30
mins
Ingredients
3-4
उबले हुए आलू
1-2
बारीक कटी हरी मिर्च
1/2
छोटा चम्मच
कुटी हुई लाल मिर्च
1/2
छोटा चम्मच
गरम मसाला
1/2
छोटा चम्मच
आमचूर
3
छोटा चम्मच
बारीक कटा हरा धनिया
नमक स्वाद अनुसार
घी ज़रूरत अनुसार
Instructions
सबसे पहले आटे में थोड़ा थोड़ा पानी मिलकर उससे गूंध लें.
अब आलू को धुन लें और इसमें हरी मिर्च, गरम मसाला, अमचूर, लाल मिर्च और नमक डाल कर अच्छे से मिलाएं.
अब आटे का एक टुकड़ा लेकर उसका गोला बनाएं.
इस गोले को चकले पे दबाकर बीच में थोड़ी सा आलू का मिश्रण डालें.
किनारों को समेट लें और अब इस गोले को बेलन की सहायता से बेल लें.
तवे पे घी गरम करें और पराठे सेक लें.
एक तरफ से पराठा करीबन ५ मिनिट सिकने के लिए लेगा.
पराठे तैयार होने पर इन्हे मखन, अचार और दही के साथ गरमा गरम परोसें.