Sev Puri Recipe In Hindi
Mouth-Watering Sev Puri!
Servings
Prep Time
6
servings
5
mins
Cook Time
10
mins
Servings
Prep Time
6
servings
5
mins
Cook Time
10
mins
Ingredients
36
पापड़ी
3/4
कप
सेव
2
उबले व पतले लंबे आकर में कटे आलू
1
बारीक कटा हुआ प्याज़
3
बड़े चम्मच
बारीक कटा हरा धनिया
1/2
कप
तीखी पुदीने व धनिए की चट्नी
1/2
कप
सौंठ
1/2
कप
तीखी लहसुन की चट्नी
2
छोटे चम्मच
चाट मसाला
1
छोटा चम्मच
नमक
2
छोटे चम्मच
नींबू का रस
Instructions
सेव पूरी बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री को इकट्ठा कर लें.
अब परोसने की थाली में पापड़ी को रखें और सब पे आलू का एक टुकड़ा रखें.
अब इस्पे प्याज़ डालें और थोड़ा चाट मसाला छिड़कें.
अब स्वादानुसार चटनियाँ डालें.
चटनियों के उपर सौंठ डालें और अब नींबू का रस डालें.
थोड़ा चाट मसाला और नमक डाल कर सेव से धक दें.
हरे धनिए से सजाएँ और तुरंत परोसें.