Shahi Chicken Chaap Recipe (Hindi)
Slow cooked chicken in a rich curd gravy.
Course
Main Dish
Cuisine
Indian
Servings
Prep Time
4
people
1
hour
Cook Time
30
minutes
Servings
Prep Time
4
people
1
hour
Cook Time
30
minutes
Ingredients
१ किलो चिकेन
६०० ग्राम प्याज़ का पेस्ट
१.५ बड़े चम्मच अद्रक पेस्ट
१.५ बड़े चम्मच लेहसुन पेस्ट
१ बड़ा चम्मच हरी मिर्च पेस्ट
१ बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर
१/२ बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
४ बड़े चम्मच बिर्यानी मसाला
१ बड़ा चम्मच गुलाब जल
१ बड़ा चम्मच केवड़ा जल
१ कप खस-खस पेस्ट
१/२ काजू का पेस्ट
१/२ कप दही
रिफ़ाइन्ड तेल
घी
नमक व चीनी स्वाद अनुसार
Instructions
चिकेन में प्याज़, अद्रक, लेहसुन, हरी मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च, नमक, चीनी, केवड़ा जल, गुलाब जल, व आधा बिर्यानी मसाला मिलाकर १ घन्टा रखें।
तेल व घी को एक कढाई में गरम करें और उसमें चिकेन को बिना मसालों के तल लें।
एक दुसरी कढाई में बचा हुआ मसाला भुन लें। अब इसमे खस-खस , काजू का पेस्ट व दही मिलाकर कुच्छ देर पकाँए और फिर चिकेन मिला लें।
पानी डाल कर कुच्छ देर और उबाल पर लाकर पकाँए।
बचा हुआ बिर्यानी मसाला व घी डाल कर अच्छी तरह पकाँए।
गैस बन्द करके कुच्छ देर रखें और फिर परोसें।