Recipes
Diwali Apple Honey Pancake Recipe (Hindi)
Prep Time | 10 मिनट |
Cook Time | 7 मिनट |
Servings |
MetricUS Imperial
|
Ingredients
- 1/2 कप कसे हुए सेब
- 1/2 टेबल-स्पून शहद
- 1/4 कप सेल्फ रेसिंग आटा
- 1 टेबल-स्पून पिघला हुआ मक्ख़न
- 2 टेबल-स्पून कन्डेन्स्ड मिल्क
- 1/2 टेबल-स्पून कॅस्टर शुगर
- 1/2 टी-स्पून फ्रूट सॉल्ट
- पिघला हुआ मक्ख़न चुपड़ने और पकाने के लिए
Ingredients
|
|
Instructions
- सेब, शहद, सेल्फ रेसिंग आटा, पिघले हुए मक्ख़न, कन्डेन्स्ड मिल्क, कॅस्टर शुगर और २१/२ टेबल-स्पून पानी को एक गहरे बाउल में अच्छी तरह मिलाकर मुलायम घोल बना लें और सुनिश्चित कर लें कि घोल में डल्ले ना हो।
- फ्रूट सॉल्ट डालकर १ टेबल-स्पून पानी छिड़के। जब बुलबुले आने लगे, हल्के हाथों मिला लें।
- एक नॉन-स्टिक मिनी उत्तप्पा पॅन को मक्ख़न से चुपड़ लें।
- प्रत्येक त्तप्पा के साँचे में लगभग ११/२ टेबल-स्पून घोल डालें और हल्के हाथों फैला लें।
- थोड़े मक्ख़न का प्रयोग कर, उनके दोनो तरफ से सुनहरा और करारा होने तक पका लें।
- विधी क्रमांक ३ से ५ को दोहराकर और मिनी पॅनकेक बना लें।
- उपर शहद डालकर तुरंत परोसें।