Recipes
Rasgulla Recipe In Hindi
Follow this easy recipe for Rasgulla in Hindi and make this sweet Bengali delicacy at home in no time.
Prep Time | 25 minutes |
Cook Time | 10 minutes |
Servings |
servings
MetricUS Imperial
|
Ingredients
- 1 लीटर दूध
- 1/2 कप दही
- 1 लीटर ठंडा पानी अथवा बर्फ के क्यूब
- 1 1/2 कप चीनी
- 2 1/4 कप पानी
- 1/4 छोटा चम्मच कूटी हुई एलाईची
- 1/4 छोटा चम्मच गुलाब जल
Ingredients
|
|
Instructions
- रसगुल्ला बनाने के लिए सबसे पहले दूध को उबाल लीजिए.
- फ़िर उसमें दही और पानी में घुले हुए नींबू का रस मिलायें.
- दूध को फटने दें और ऐसा होने पर आँच बंद कर दें.
- दो मिनिट बाद दूध में बरफ के क्यूब डालें और थोड़ी देर अलग रख दें.
- रेशम के कपड़े की सहायता से जामन अलग कर लें और बहते पानी से निकल लें.
- अब कपड़े को बाँध कर पौने घंटे या 45 मिनिट के लिए टांग दें.
- अब चाशनी बनाने के लिए पानी और चीनी उबाल लें.
- कपड़े में लटके हुए छैने को बाहर निकालें और मुलायम होने तक हाथों से गूँध लें.
- गूँधे हुए छैने के गोले बना लें. उबलते चीनी के मिश्रण में कूटी हुइ एलाईची व गुलाब जल डालें. अब उबलते हुए चीनी के मिश्रण में छैने के गोले डालें.
- पतीले को ढक कर मध्यम आँच पर पकने दें तकरीबन दस मिनिट के लिए.
- हर तीन मिनिट में हिला लें और जब रसगुल्ले पहले से दुगने आकार के हो जायें मतलब तय्यार हैं.
- अब इन्हे पूरी तरह ठंडा करें और फ़िर परोसें.