Recipes
Masala Idli Recipe In Hindi
Refresh the leftover idlis or give the fresh ones this amazing tempering with this amazing recipe. Follow the easy instructions in Hindi and make a delicious evening snack!
Prep Time | 5 mins |
Cook Time | 10 mins |
Servings |
servings
MetricUS Imperial
|
Ingredients
- 6 मध्यम आकर की इडलीयाँ
- 1/3 कप बारीक कटा प्याज़
- 1/2 कप बारीक कटा टमाटर
- 1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
- 1/2 छोटा चम्मच ओखली में पिसा हुआ अद्रक और लहसुन
- 1 चुटकी हल्दी
- 1/4 छोटा चम्मच कूटी हुई लाल मिर्च
- 1/2 छोटा चम्मच पाव भाजी मसाला
- 1/4 छोटा चम्मच जीरा
- 1 बड़ा चम्मच तेल
- 1/4 कप पानी ज़रूरत अनुसार
- 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
Ingredients
|
|
Instructions
- इडली के टुकड़े कर के एक तरफ रख दें.
- एक पॅन में तेल गरम करें.
- गरम तेल में जीरा डालें और आवाज़ आने पर आद्रक-लहसुन डालें और जब तक कच्चापन न चला जाए तब तक पकाएं.
- अब इसमें प्याज़ डालकर हल्का भूरा होने तक पकाएं.
- अब इसमें टमाटर डाल कर मिलायें और इसके बाद हरी मिर्च भी डाल दें.
- जब टमाटर हल्का गलने लगे तब इस तड़के में हल्दी, लाल मिर्च, पाव भाजी मसाला और नमक डाल कर मिलायें.
- अब इस तड़के में थोड़ा पानी डालें और अगर ताज़ी इडली इस्तेमाल हो रही हो तो न डालें.
- इस मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाएं.
- अब इसमें इडली डाल कर मिलायें और जब इडली मिश्रण सोख ले तब आँच बंद करके इडली को निकाल लें.
- मसाला इडली को बारीक कटे धनिए से सजायें और गरमा गरम परोसें.