Recipes
Idli Recipe In Hindi
Make soft, delicious idlis for breakfast with this recipe with instructions in Hindi.
Prep Time | 8 hours |
Cook Time | 20 mins |
Servings |
servings
MetricUS Imperial
|
Ingredients
- 1/2 कप उड़द डाल
- 1 कप चावल
- 2 बड़े चम्मच पोहा
- ज़रूरत अनुसार पानी
- स्वादानुसार नमक
Ingredients
|
|
Instructions
- दाल और चावल को पानी के नीचे रख के अच्छे से धो लें.
- अब इससे 8 घंटे या रातभर के लिए भिगो के रख दें.
- पोहे को 2 घंटे भिगो के रखें.
- दाल, चावल और पोहे में से पानी निकाल लें और इनको एक साथ, नमक और थोड़ा पानी डाल कर पीस लें.
- अब इस मिश्रण को कम से कम 6 घंटे के लिए किसी कोसे स्थान पर रख दें.
- इडली बनाने के लिए स्टीमर में पानी को उबालें.
- इडली के खाँचों पे हल्का सा तेल मल लें.
- अब चावल के मिश्रण को इडली के खाँचों में थोड़ा थोड़ा डालें.
- खाँचों को स्टीमर में रखें और 10 मिनिट तेज़ आँच पर पका लें और गरमा गरम परोसें.