Recipes
Rang De Basanti Aloo Paratha Recipe In Hindi
When we watch Rang De Basanti, we can’t help but feel hungry watching Kirron Kher working on her enormous tava, making drool-worthy parathas. Make yummy aloo parathas at home with this easy recipe in Hindi.
Prep Time | 20 mins |
Cook Time | 30 mins |
Servings |
servings
MetricUS Imperial
|
Ingredients
- 3-4 उबले हुए आलू
- 1-2 बारीक कटी हरी मिर्च
- 1/2 छोटा चम्मच कुटी हुई लाल मिर्च
- 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
- 1/2 छोटा चम्मच आमचूर
- 3 छोटा चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
- नमक स्वाद अनुसार
- घी ज़रूरत अनुसार
Ingredients
|
|
Instructions
- सबसे पहले आटे में थोड़ा थोड़ा पानी मिलकर उससे गूंध लें.
- अब आलू को धुन लें और इसमें हरी मिर्च, गरम मसाला, अमचूर, लाल मिर्च और नमक डाल कर अच्छे से मिलाएं.
- अब आटे का एक टुकड़ा लेकर उसका गोला बनाएं.
- इस गोले को चकले पे दबाकर बीच में थोड़ी सा आलू का मिश्रण डालें.
- किनारों को समेट लें और अब इस गोले को बेलन की सहायता से बेल लें.
- तवे पे घी गरम करें और पराठे सेक लें.
- एक तरफ से पराठा करीबन ५ मिनिट सिकने के लिए लेगा.
- पराठे तैयार होने पर इन्हे मखन, अचार और दही के साथ गरमा गरम परोसें.