Recipes
Rose Sherbet Recipe In Hindi
Try this refreshing rose sherbet recipe with easy instructions in Hindi. With summers around the corner, this will make for a refreshing beverage every day!
Cook Time | 1 hour |
Passive Time | 1 hour |
Servings |
bottle
MetricUS Imperial
|
Ingredients
- 750 ग्राम चीनी
- 650 मिली लीटर पानी
- 15 हरी इलायची
- 5 मिली लीटर लाल रंग
- 10 मिली लीटर गुलाब का एसेन्स
Ingredients
|
|
Instructions
- सबसे पहले छोटी इलायची को गरम तवे पे 1-2 मिनिट भुन लें.
- अब इलायची को ठंडा करके उसे ओखली में दरदरा पीस लें.
- अब चीनी को एक बड़े बड़े बर्तन में डाल कर पानी के साथ मिलाकर मध्यम आँच पे रख दें.
- चीनी पानी में घुल जाए तब आँच हल्की कर लें और साथ ही इस मिश्रण में पिसी हुई इलायची डाल दें और 10-12 मिनिट सिकने दें.
- अब लाल रंग डालें और मिश्रण गाढ़ा होने तक पकने दें.
- आँच को बंद करके मिश्रण को अलग रखें और इसमें गुलाब का एसेन्स डाल कर मिलायें.
- ढक कर इससे ठंडा होने दें.
- अब इस शरबत को काँच की बोतल में डाल दें और 1-2 चम्मच ग्लास में ठंडे पानी के साथ मिलकर इसका आनंद लें.