Recipes
Cheeni Kum Papdi Chaat Recipe In Hindi
Buddhadev and Nina are apprehensive about the latter’s father’s reaction towards their relationship. Buddhadev being a chef finds mistakes in a basic thing as a chaat in Delhi. His sarcasm gives a comic relief to the movie and the food too is mouthwatering.
Relive the magic of Cheeni Kum with this sumptuous Papdi Chaat recipe in Hindi!
Prep Time | 10 mins |
Servings |
servings
MetricUS Imperial
|
Ingredients
- 15 पापड़ी
- 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
- 1/4 छोटा चम्मच कूटी हुई लाल मिर्च
- 1 छोटा चम्मच नमक
- 1 बड़ा चम्मच धनिए की तीखी चट्नी
- 2 बड़ा चम्मच सौंठ
- 1/4 छोटा चम्मच चाट मसाला
- 1 छोटा चम्मच चीनी
- 2 छोटा चम्मच बारीक कटा धनिया
Ingredients
|
|
Instructions
- सबसे पहले दही को फेंट लें.
- अब इसमें चीनी और नमक डाल कर अच्छे से मिलायें.
- परोसने की थाली में पापड़ी रखें. उबले आलू के छोटे टुकड़े करके उससे पापड़ी पर सजायें.
- अब इस्पे मुंग, चट्नी और सौंठ डालें.
- इस्पे दही डालें और उपर से चाट मसाला, जीरा पाउडर, लाल मिर्च और नमक छिड़कें.
- बारीक कटे धनिए से सजायें और तुरंत परोसें.